---विज्ञापन---

Virat Kohli क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक बना पाएंगे 100 शतक? इतने वनडे मैच खेल सकती है टीम इंडिया! 

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच में शतक जड़कर एक बार फिर से फैंस की उम्मीदें जिंदा कर दी है. टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद फैंस का 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना टूटता नजर आ रहा था. जिसे टीम इंडिया के रन मशीन कोहली की इन 2 धमाकेदार पारियों ने फिर से जिंदा कर दिया है.

Author Written By: Aditya | Updated: Dec 4, 2025 20:27
Share :
Virat Kohli century during raipur odi match against south africa

Virat Kohli: रांची के बाद विराट कोहली ने रायपुर में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया. जिसके साथ ही विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक दर्ज हो गए हैं. कोहली इस मामले में अब महान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड से ही पीछे हैं. बैक टू बैक शतक के बाद अब कोहली के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो अपने इंटरनेशनल करियर में 101 शतक बना सकते हैं. अब फैंस का सवाल है कि टीम इंडिया 2027 वनडे वर्ल्ड तक कितने वनडे मैच खेलने वाली है? 

क्या कोहली तोड़ पाएंगे सचिन का महारिकॉर्ड? 

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले कुल 19 वनडे मैच खेल सकती है. जिसमें से 1 मैच तो कोहली 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेलने वाले हैं. वहीं टीम इंडिया अगर अगले वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाती है, तो टीम को 11 वनडे मैच खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसे में कोहली को कम से कम कुल 30 वनडे मैच और खेलने को मिल सकते हैं. जिसमें उन्हें 17 शतक और जड़ने होंगे. हालांकि फिलहाल ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क को खली कमिंस-हेजलवुड की कमी, गाबा टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने संभाली इंग्लैंड की पारी 

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: क्या बारिश के कारण विशाखापट्टनम वनडे होगा रद्द? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

First published on: Dec 04, 2025 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.