---विज्ञापन---

टीम इंडिया में सरफराज खान सिलेक्शन नहीं होने की इनसाइड स्टोरी, क्यों नहीं हो रही स्टार खिलाड़ी की वापसी 

Sarfaraz Khan: दक्षिण अफ्रीका ए की टीम जल्द ही भारतीय दौरे पर आने वाली है. जहां पर टीम इंडिया ए के खिलाफ टीम को 2 फोर-डे मैच खेलना है. जिसके लिए अब इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया है. जहां पर टीम इंडिया के स्टार मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को मौका नहीं मिला. इस खबर पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं. सरफराज के नहीं सेलेक्ट होने की इनसाइड स्टोरी अब सामने आ गई है.

Author Written By: Aditya | Updated: Oct 21, 2025 23:51
Share :
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया उनकी ए टीम के खिलाफ 2 फोर-डे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए अब भारतीय चयनकर्ता ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. जहां पर ऋषभ पंत की इंजरी के बाद वापसी हुई, लेकिन टीम इंडिया के स्टार मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को जगह नहीं मिल सकी. अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सरफराज एक बार फिर से इंग्रोर हो गए हैं. जिसके पीछे के 3 बड़े कारण अब सामने आ गए हैं. 

क्यों सरफराज खान को नहीं मिला टीम में मौका? 

इंडिया ए की टीम में सरफराज खान को मौका नहीं मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पीछे 3 बड़े कारण हैं. पहला कारण है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सरफराज पर बहुत बड़ा आरोप लगा था. खबरों के मुताबिक सरफराज ने टीम की खबरें लीक की थी. जिसके कारण ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज से उनको बाहर किया गया था. इसके अलावा सरफराज खान ने पिछली 9 पारियों में सिर्फ 1 बार 50+ रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के भी खास रहने के कारण भी उनको बाहर का रास्ता दिखाया गया था. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: BAN vs WI मैच में हुई रोमांच की हदें पार, सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी, अकील हुसैन बने जीत के हीरो 

इन रिपोर्ट्स के बारे में और बेहतर जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड वनडे मैच में कैसी होगी पिच और मौसम रिपोर्ट? प्लेइंग 11 में दोनों टीमें करेंगी बड़ा बदलाव! 

First published on: Oct 21, 2025 11:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.