IND vs SA 3rd ODI: रायपुर में भले ही साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे में बाजी मारने में सफल रही हो, लेकिन वाइजैग में जोरदार पलटवार की टीम इंडिया ने पूरी तैयारी कर ली है. विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया के बेमिसाल आंकड़े देखकर मेहमान टीम का खेमा भी टेंशन में आ गया है. गौरतलब है कि दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज 359 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: जो 20 बार हो चुका वो ‘गलती’ वाइजैग में मत दोहराना कप्तान केएल राहुल! हाथ से फिसल जाएगी सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए यह मैदान काफी लकी रहा है. यहां पर अब तक खेले 10 मैचों में से भारतीय टीम को 7 में जीत नसीब हुई है, जबकि सिर्फ 2 ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी इस ग्राउंड पर कमाल का रहा है. कोहली ने वाइजैग में सबसे ज्यादा रन ठोके हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









