T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इसी दौरे के बाद टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में टी20 फॉर्मेट के मौजूदा विश्व चैंपियन भारत के ऊपर खिताब को बचाने का भी दबाव रहने वाला है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को जल्द ही से जल्द ही अपनी टीम बनानी है. ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया पर कुछ संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में भारत को अब डबल मेहनत करनी है.
टीम इंडिया को जल्द करना होगी इन कमियों पर काम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा. सूर्या लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में टी20 विश्व कप से पहले कप्तान की फॉर्म बड़ा चिंता का विषय है. जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज के दौरान आउट ऑफ टच दिखे हैं. ऐसे में बुमराह का जल्द से जल्द फॉर्म में आना बहुत ही अहम है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से भी इस सीरीज में रन नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा के ट्रेड की खबर सुनकर CSK पर भड़के फैंस, धोनी से कर दी इमोशनल मांग
भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: सरफराज खान के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी की मौत के बाद भी खेले मुशीर खान









