T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप के आगाज से पहले भारतीय टीम के कप्तान और कोच को यह चिंता सता रही है कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का स्क्वाड भले ही जारी कर दिया है, लेकिन उन 15 खिलाड़ियों में से किन 11 खिलाड़ियों को खिलाया जाए, यह भी किसी बड़े सवाल से कम नहीं है। भारतीय टीम के सामने विश्व कप से पहले 3 बड़े सवाल हैं। पहला सवाल है कि भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। दूसरा सवाल है कि संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से विकेटकीपिंग कौन करेंगे। इसके अलावा तीसरा सवाल है कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे में से फिनिशर कौन होंगे।
ये भी पढ़ें:- WCL: युवराज सिंह, क्रिस गेल, ब्रेट ली…मैदान में दिखेगा दिग्गजों का जलवा, इंग्लैंड ने जारी किया स्क्वाड
In T20I WC :
Most Runs – 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 (1141)
Most 50s – 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 (14)
Most POTM – 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 (07)
Most POTT – 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 (02)
Most Runs In K/O – Kohli (288)
Most 50s In K/O – 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 (04)---विज्ञापन---2024 T20 WC, Virat Kohli Is coming for you. 🐐
pic.twitter.com/H8zMxGfYxQ— KRISHNA (@KrishnaVK_18) May 29, 2024
यशस्वी और कोहली में ओपनर की रेस
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी काफी समय से टीम इंडिया के लिए खेल रही है। लेकिन आईपीएल में बतौर ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन शानदार रहा। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। ऐसे में तीनों ही सवाल अहम है। भारतीय टीम के कप्तान और कोच इन तीनों सवाल के जवाब ढूंढने में लगे हैं। चलिए हम आपको इन सवालों के सटीक जवाब देते हैं।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट…