South Africa vs Afghanistan Semi Final: टी-20 विश्व कप अब उस स्टेज पर पहुंच चुका है, जिसका करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार था। भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। ये मैच बुधवार 26 जून को त्रिनिदाद के समयानुसार रात 8.30 बजे (भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे) से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं, लेकिन असली टेंशन तो साउथ अफ्रीका की है। जो कि बड़े मुकाबलों में चोकर साबित होती है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल से पहले माइंड गेम, भारतीय टीम के लिए ये क्या बोल गए इंग्लैंड के कप्तान
साउथ अफ्रीका एक-दो नहीं बल्कि कई बार नॉकआउट मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर बाहर हो चुकी है। यही वजह है कि साउथ अफ्रीका ने अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अफगानिस्तान एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का सफर तय करेगी। साउथ अफ्रीका की टीम कब-कब नॉकआउट मुकाबलों में चोकर साबित हुई?
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: रोहित, विराट, बुमराह नहीं, ये 3 खिलाड़ी इंग्लैंड की राह में बनेंगे रोड़ा, देखें रिकॉर्ड