T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को अपना विजेता मिल गया है। रविवार को 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस निर्णायक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा। IPL के बाद अब टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। विश्व कप के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। विश्व कप के लिए पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया था।
विश्व कप स्क्वॉड में शामिल कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL 2024 में निराशाजनक रहा। हालांकि, इसके बाद भी वह विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों को अब IPL 2024 के खराब प्रदर्शन को भुलाकर विश्व कप में शानदार वापसी करनी होगी और अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। भारतीय टीम ने पहली और आखिरी बार 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। रोहित शर्मा इस विजेता टीम का हिस्सा थे। ऐसे में रोहित के पास अब एक बार फिर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने का मौका है।