---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर फूटा रिंकू सिंह का दर्द, बोले- तकलीफ होती है जब…

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का पहले ही ऐलान हो चुका था। इसके अलावा 4 प्लेयर रिजर्व भी हैं। टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक रिंकू सिंह को अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 28, 2024 09:55
Share :
Rinku Singh did not get place in final 15 for T20 World Cup 2024 India squad
रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में मिली जगह।

T20 World Cup 2024 Rinku Singh: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का पहले ही ऐलान हो चुका था। इसके अलावा 4 प्लेयर रिजर्व भी हैं। इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं। टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक रिंकू सिंह को अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

थोड़ी तकलीफ होती है

दैनिक जागरण से बातचीत में रिंकू ने कहा, “अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी जब आपका सिलेक्शन नहीं होता है तो थोड़ी तकलीफ होती ही है। टीम कॉम्बिनेशन के कारण इस बार मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाया है। कोई बात नहीं, जो भी चीज अपने हाथ में नहीं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। शुरू में मैं थोड़ा परेशान हुआ था, लेकिन जो भी हुआ ठीक है। जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। रोहित भैया ने कुछ खास नहीं कहा। उन्होंने बस यही कहा कि मेहनत करते रहना। 2 साल बाद फिर विश्व कप है। अधिक परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।”

---विज्ञापन---

मैं ट्रॉफी उठाऊंगा

रिंकू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर विश्व कप स्क्वॉड में जगह मिली है। ऐसे में अगर कोई भारतीय खिलाड़ी चोटिल होता है तो रिंकू सिंह उसकी जगह ले सकते हैं। इस पर रिंक ने कहा, “मुझे 28 को अमेरिका के लिए निकलना है। मेरा यही सपना है कि टीम के लिए जो सहयोग कर सकता हूं वह करूं। वही मेरे और टीम के लिए अच्छा रहेगा। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम विश्व कप जीते और मैं ट्रॉफी उठाऊं। मेरा सपना भी विश्व कप जीतने का है। मैं जहां से आता हूं वहां से रिजर्व तक रहना भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

रिंकू ने 18 अगस्त, 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 15 टी20 इंटरनेशनल की 11 पारियों में 89.00 की औसत और 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 69 रन है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

ये भी पढ़ें: IND vs IRE: टी20 विश्व कप का जीत के साथ आगाज करेगी भारतीय टीम! अभी से हो गया तय

ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP 2024: टीम इंडिया ने कसी कमर, अमेरिका पहुंचते ही शुरू की तैयारी

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 28, 2024 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें