Swaminathan Report Disappeared From Website of Agriculture Ministry : महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया था। इसी बीच उनकी लिखी एक रिपोर्ट कृषि एवं किसान मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से ही गायब हो गई है। इससे पहले वेबसाइट पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के सभी पार्ट थे। उन्होंने राष्ट्रीय किसान आयोग का अध्यक्ष रहते हुए यह रिपोर्ट लिखी थी। बता दें कि कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की एक मांग यह भी है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लागू किया जाए।
---विज्ञापन---