ग्रहों के राजा सूर्य देव का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है जो एक तय समय में गोचर करते हैं। जब भी सूर्य की चाल बदलती है तो उसका प्रभाव व्यक्ति के पद, मान-सम्मान, आत्मा, पिता से संबंध और कारोबार आदि पर पड़ता है क्योंकि सूर्य इनका प्रतिनिधित्व करते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 15 मई 2025 को प्रात: काल 12 बजकर 20 मिनट पर सूर्य देव मेष में से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे पहले तुला राशि के जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है।
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, मई के पहले भाव में सूर्य देव तुला राशि के जातकों को शुभ फल देंगे। इस दौरान तुला राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। जहां कुछ लोगों को साझेदारों से लाभ मिलेगा तो कई जातकों के रिश्तों में सुधार होगा। इसके अलावा मान-सम्मान बढ़ने की भी संभावना है। जबकि महीने के दूसरे भाव में सूर्य का गोचर तुला राशि के जातकों के आठवें भाव में होगा, जिसे मृत्यु का स्थान कहा जाता है। यदि आप जानना चाहते हैं तुला राशि के लोगों के लिए मई माह का दूसरा भाग कैसा रहेगा तो इसके लिए ये वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: कब तय होती है यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि? जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।