Supriya Shrinate On Kumar Vishwas : कवि कुमार विश्वास की टिप्पणी की खूब चर्चा हो रही है। कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि अपने बच्चों को नाम याद कराईए सीता की बहनों और राम के भाइयों के। अपने बच्चों को रामायाण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। कुमार विश्वास के बयान को सोनाक्षी सिन्हा की शादी से जोड़कर देखा गया और माना गया कि ये तंज शत्रुघन सिन्हा पर था। अब कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास पर पलटवार किया है और कहा है कि एक लड़की के ऊपर आप फूहड़ टिप्पणी करके सस्ती तालियां तो बटोर सकते हैं पर सम्मान नहीं।