---विज्ञापन---

Video: 5 घटिया फैसले, बन गए टीम इंडिया की वनडे सीरीज में हार का कारण

Sri Lanka vs India ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम इंडिया पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। टीम इंडिया के वे 5 घटिया फैसले सामने निलकर आ रहे हैं। जिनके चलते टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Aug 8, 2024 13:28
Share :
team india

Sri Lanka vs India ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। इस वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया। टीम इंडिया सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने पूरी सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिकते हुए नजर नहीं आए थे। तीसरे वनडे मैच को श्रीलंका ने 110 रनों से अपने नाम किया था।

सीरीज के तीनों मैचों में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। इसके अलावा अब ये भी बड़ा सवाल उठ रहा है कि वनडे टीम का चयन गलत हुआ है। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम में अदला-बदली के चलते भी टीम इंडिया पर असर देखने को मिला।

वीडियो में देखें पूरी जानकारी…

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Aug 08, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें