Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. सोनम कपूर फैशन दीवा हैं और ये बात सभी जानते हैं. एक्ट्रेस का फैशन हमेशा ही लोगों को पसंद आता है. इस बीच अब सोनम कपूर राजस्थान के मियामी, फ्रेंच, और रोमानियाई ब्यूटी ब्रांड लंकम के एक इवेंट में पहुंची, जहां से उनके लुक की वीडियो वायरल हो गईं.
इस इवेंट में सोनम कपूर ने ऑफ-शोल्डर, फ्लोर-लेंथ, वेलवेट गाउन पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपना हैवी बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. अब सोनम का ये गाउन सुर्खियों में आ गया है. इतना ही नहीं बल्कि इसकी कीमत की भी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि सोनम की इस ड्रेस की कीमत 7 लाख रुपये के करीब है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









