Leo Horoscope 2025: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है जो धन, लग्जरी लाइफ, प्रेम, भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, शोहरत, कला, भोग-विलास, प्रतिभा, रोमांस, कामवासना, फैशन-डिजाइनिंग और सौंदर्य आदि के दाता हैं। जब भी शुक्र की चाल बदलती है तो उसका प्रभाव व्यक्ति के इन पहलुओं पर सबसे पहले पड़ता है। इसके अलावा जातक की सेहत, आर्थिक स्थिति और करियर आदि में भी बदलाव देखने को मिलता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 19 मार्च 2025 को शाम 7 बजे शुक्र देव अस्त होंगे जो 23 मार्च 2025 को प्रात: काल 5 बजकर 52 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे। हालांकि 19 मार्च 2025 को शुक्र के अस्त होने से पहले का समय कुछ राशियों के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। खासतौर पर सिंह राशि के लोगों को लाभ होने की संभावना है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। ऑफिस में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलेगा लेकिन आपको जल्दबाजी से बचना होगा। अगर आप लापरवाही से कार्य करेंगे तो गलती होने की संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि कारोबारियों के लिए मार्च का महीना कैसा रहेगा तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: कामकाज के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मार्च माह? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।