IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन से ही अपना दबदबा कायम रखा. पहले दिन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शतक निकला था. हालांकि वह दूसरे दिन 175 रन पर आउट हो गए. वह रन आउट हो गए और दोहरे शतक से चूक गए. दूसरे दिन शुभमन गिल ने शतक जड़ा. उन्होंने 129 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 44 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नितीश रेड्डी ने भी 43 रन बनाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का रंग जमाया. उन्होंने 3 अहम विकेट निकाले. भारत ने दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. वहीं, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना दिए हैं. फिलहाल वेस्टइंडीज 378 रनों से पीछे है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: कप्तानी के बाद शुभमन गिल ने हासिल की अब रोहित शर्मा से ये कुर्सी, विराट को भी छोड़ा पीछे