---विज्ञापन---

IND vs ENG: जो भारत के 8 कप्तान नहीं कर सके वो अकेले शुभमन गिल ने कर दिखाया, 58 साल का सूखा खत्म

Shubman Gill: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराया। एजेबस्टन में भारतीय टीम ने 58 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली जीत का स्वाद चखा।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jul 6, 2025 22:47
Share :
Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से धो डाला। 58 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन में अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है। भारत से मिले 608 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई। गिल ने बतौर कप्तान वो कारनामा कर डाला है, जो भारत के आठ कप्तान इंग्लैंड की सरजमीं पर नहीं कर सके थे।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार एजबेस्टन में जीत का स्वाद चखा है। 1967 में मंसूर पटौदी की कैप्टेंसी में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, अजित वाडेकर की अगुवाई में 1974 में भी जीत हाथ नहीं लग सकी थी। 1979 में वेंकटरागवन और 1986 में कपिल देव भी भारतीय टीम को इंग्लैंड में जीत नहीं दिला सके थे। 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कैप्टेंसी में भी टीम को एजबेस्टन में हार झेलनी पड़ी थी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 06, 2025 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें