India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 मैच अपने नाम किया. आखिरी मुकाबला खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया. ऐसे में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. आखिरी मुकाबले में 3 खिलाड़ी हीरो बने. भारत की ओर से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 और गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद थे. इस दौरान खराब मौसम की वजह से खेल रोक दिया गया और अंत में मुकाबला रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने भी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 1.5 ओवर में 13 रन खर्च किए, जबकि दूसरी ओर बेन ड्वार्शुइस ने 2 ओवर में 27 और नाथन एलिस 1 ओवर में 12 रन खर्च कर चुके थे. खराब मौसम की वजह से भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 4.5 ओवर में 52/0 रन बना चुकी थी. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम









