Duleep Trophy Semifinal: दिलीप ट्रॉफी 2025 के दो सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत गुरुवार से हुई। पहले दिन टीम इंडिया के कुछ स्टार प्लेयर्स का प्रदर्शन जोरदार रहा, तो कोई औंधे मुंह गिरा। सबसे ज्यादा महफिल रुतुराज गायकवाड़ ने लूटी। रुतुराज के बल्ले से वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए 184 रनों की दमदार पारी निकली। रुतुराज ने 25 चौके और एक सिक्स जमाया।
🚨 WEST ZONE 10/2 👉 363/6 ON DAY 1 STUMPS 🚨
Ruturaj Gaikwad is the hero with 184 runs from just 206 balls in the Duleep Trophy Semi-Final. pic.twitter.com/ckbXQOW4bz---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2025
हालांकि, यशस्वी जायसवाल पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। यशस्वी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने आगाज तो अच्छा किया, लेकिन वह अपनी इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अय्यर को 25 रनों के स्कोर पर खलील अहमद ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। देवदत्त पडिक्कल भी अपनी बैटिंग से प्रभावित करने में सफल रहे और उन्होंने साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए 57 रन जड़े। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।