Shreyas Iyer Once Paralysed: श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। अब अय्यर ने अपनी जिंदगी के सबसे दर्दनाक राज में से एक का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कमर की चोट ने लगभग उनका करियर खत्म कर दिया था। अय्यर ने ये भी बताया उन्हें पैरालिसिस हो गया था और उनका BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी चला गया था।
श्रेयस अय्यर को हुआ था पैरालिसिस
अय्यर को कमर में चोट के कारण इंग्लैंड में अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। अय्यर ने जीक्यू को इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पैरालिसिस को गया था और उनका एक पैर बेकार हो गया था। बाद में उनकी हालत बेहतर हुई और उन्हें ठीक होने में पूरा एक साल लगा। कई सारे लोगों को अय्यर से जुड़ा ये किस्सा नहीं पता था। पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup: ‘बुमराह खेले, तो मैं हड़ताल करूंगा’, पूर्व भारतीय कप्तान का IND vs UAE मैच पर चौंकाने वाला बयान