Gautam Gambhir favorite player: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं। कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका भी मिला है। माना जा रहा था कि गंभीर के कोच बनते ही श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में भरपूर मौके मिलेंगे। लेकिन अब उनका पत्ता टीम से कटता हुआ दिखाई दे रहा है। दलीप ट्रॉफी 2024 में अय्यर के खराब प्रदर्शन ने उनकी टेंशन में इजाफा किया है। जिसके बाद बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी अय्यर पर बात की है।
Batting with sunglasses after getting dropped from team, He is not taking cricket seriously!!
---विज्ञापन---guy thinks he is Brian Lara (Lara also removed glasses after few balls)#DuleepTrophy#INDvsBAN #CricketTwitter #ShreyasIyer pic.twitter.com/WV8q8pbtDo
— Abhinav Singh (@27_abhinav) September 13, 2024
---विज्ञापन---
सूत्र ने अय्यर पर बात करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है। खासकर तब, जब वह सेट होकर आउट हुए। जब आप सेट होते हैं और फ्लैट पिच पर बल्लेबाजी करते हैं तो आपको मौके का सही फायदा उठाते हुए बड़ी पारी खेलनी होती है।
गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अय्यर को श्रीलंका दौरे पर मौका मिला था। लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने निराश किया।
ये भी पढ़ें: ICC T-20 रैंकिंग्स में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड के दिग्गज ने मारी बाजी, हार्दिक पंड्या को लगा बड़ा झटका