Shreyas Iyer Injury: सिडनी वनडे मैच के दौरान जब एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए भारतीय टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को इंजरी हुई तो उन्हें देखने के लिए फौरन टीम के डॉक्टर रिजवान खान मैदान पर पहुंचे. जिसके बाद से ही वो अय्यर की मौजूदा स्थिति तक वो उनके साथ ही रहे हैं. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार रिजवान खान की सूझबूझ के कारण ही श्रेयस अय्यर की स्थिति ज्यादा खराब नहीं हुई और आज वो आईसीयू से भी बाहर आ गए हैं.
कौन हैं डॉक्टर रिजवान खान?
डॉक्टर रिजवान खान बीसीसीआई की मेडिकल टीम का हिस्सा हैं. जहां पर उनका काम टीम के खिलाड़ियों को चोट और बीमारी से बचाने का है. स्पोर्ट्स मेडिसिन फिजिशियन होने के कारण वो टीम के साथ हर दौरे पर ही मौजूद रहते हैं. इसके अलावा डॉक्टर रिजवान ही खिलाड़ियों के वर्कलोड भी मैनेज करने का काम करते हैं. खिलाड़ियों की खानपान और दवाइयों तक का भी रिजवान ही ध्यान रखते हैं. श्रेयस अय्यर की इस समस्या में भी उन्होंने बहुत काम किया है. जिसके कारण ही अय्यर अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ें: गाली खाने के बाद BCCI ने सुधारी अपनी गलती, फैंस की मांग पर ले लिया बड़ा फैसला
रिजवान खान के बारे में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा टी20 से पहले कप्तान सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस आई, टीम से जुड़ी 5 दमदार बातें बताई









