Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के कद्दावर नेता, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कई बार उनके द्वारा बोली अंग्रेजी के शब्दों का मतलब समझने के लिए डिक्शनरी की जरूरत पड़ जाती है। लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर शशि थरूर ने भाजपा पर हमला करने के लिए एक ऐसे शब्द का प्रयोग किया, जिसका मतलब लोग खोज रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफोर्म X पर शशि थरूर ने एक अखबार में छपी अपनी खबर को शेयर कर लिखा है कि ईमानदारी से कहूं तो मेरी गलती नहीं है। जालंधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने मौजूदा स्थिति के लिए मेरा “पसंदीदा बड़ा शब्द” पूछा। इसके बाद उन्होंने अखबार की कटिंग शेयर की है। देखिए वीडियो।