Sharad Pawar Statement On Maharashtra CM Post : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं और अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीएम पद के लिए एक नए नाम की चर्चा हो रही है। इसे लेकर शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
एनसीपी (SCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले के सीएम बनने को लेकर कहा कि उनकी (सुप्रिया सुले) दिलचस्पी संसद में है। वह देश की सबसे अच्छी सांसदों में से एक हैं। उन्हें संसद की बहस में शामिल होना पसंद है। उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले को सांसद बनकर काम करना अच्छा लगता है। वह महाराष्ट्र की राजनीति में कभी शामिल नहीं हुईं, इसलिए यह कहना गलत है कि मेरी सुप्रिया सुले को सीएम बनने की मंशा थी या है।