Meen 2026 Rashifal: शनि की साढ़ेसाती को अशुभ माना जाता है, जिस दौरान व्यक्ति को एक या दो नहीं बल्कि समय-समय पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती करीब 7.5 साल तक रहती है. इस समय मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, जो लंबे समय तक जारी रहेगा. हालांकि, इस बीच शनि का गोचर मीन राशि वालों के लग्न भाव में हो रहा है. ऐसे में मैरिड लाइफ में परेशानियां आनी पक्की हैं. साथ ही जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी और आजीविका के क्षेत्र में अस्थिरता रहेगी.
वर्ष 2026 में आपने यदि मेहनत को अपना दोस्त नहीं बनाया तो सुख-समृद्धि की प्राप्ति नहीं होगी. इसके अलावा भाई-बहनों से रिश्ते को सुधारने के लिए प्रयास करना होगा. हालांकि, इस साल आपको अच्छा-खासा धन लाभ भी हो सकता है. विस्तार से राशिफल के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Kalyug Ka Raja: कलयुग में राहु ग्रह का चल रहा है राज, इन 4 राशियों की कभी भी रातों-रात चमक सकती है किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









