बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आशियाने ‘मन्नत’ में अभी रेनोवेशन चल रही है, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘मन्नत’ में रेनोवेशन के बीच शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने करोड़ों का फ्लैट बेच दिया है। गौरी को ये फ्लैट बेचने पर एक झटके में करोड़ों का फायदा हुआ है। गौरी खान अपने 8 करोड़ के फ्लैट को 11 करोड़ में बेचकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें, गौरी खान का फ्लैट मुंबई के दादर वेस्ट में है, जो उन्होंने 3 साल पहले खरीदा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान का ये फ्लैट दादर वेस्ट के Kohinoor Altissimo बिल्डिंग में है और ये अपार्टमेंट ‘रेडी टू मूव’ रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। बता दें, गौरी खान ने ये फ्लैट साल 2022 में खरीदा था। फ्लैट का लेन देन अधिकारिक तौर पर मार्च 2025 को हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी ने ये फ्लैट करीब 8 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था, जिसे अब उन्होंने 11 करोड़ 67 लाख में बेच दिया है। गौरी खान का ये अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट एक प्राइम प्रॉपर्टी है, जिसे बेचकर उन्हें 3 करोड़ 67 लाख का तगड़ा मुनाफा हुआ है।