Kanya Rashi Astro Remedies: सावन का पवित्र महीना चल रहा है, जो 09 अगस्त 2025 को समाप्त होगा। 09 अगस्त को सावन माह की पूर्णिमा तिथि है, जिस दिन भाई-बहन को समर्पित रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है। हालांकि इससे पहले के दिन शिव जी की पूजा के लिए बेहद खास हैं। इन दिनों यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से देवों के देव महादेव की पूजा करता है तो उसकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।
आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको कन्या राशि के जातकों द्वारा किए जाने वाले 02 प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सावन माह में करने से उन्हें मनचाहा वर मिल सकता है। दरअसल, शास्त्रों में बताया गया है कि जब व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार नियमित रूप से कोई उपाय करता है तो उसका फल जल्दी मिलता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि सावन माह में कन्या राशि के जातकों द्वारा करने वाले 2 प्रभावशाली उपायों के बारे में तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: खुल गए इन 3 राशियों के लिए सफलता के द्वार, मिथुन में शुक्र ने रखा कदम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।