Dhanu 2026 Rashifal & Astro Upay: हर व्यक्ति को हर ग्रह की प्रत्येक चाल से शुभ फल मिले, ये जरूरी नहीं है. कई बार एक ग्रह ही अलग-अलग तरीकों से व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है. जैसे कि 2026 में धनु राशि वालों के ऊपर न सिर्फ शनि की ढैय्या चलेगी, बल्कि इन्हें शनि गोचर के अशुभ प्रभाव का भी सामना करना पड़ेगा.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, साल 2026 में शनि का गोचर धनु राशि वालों के चौथे भाव में होगा, जो शुभ फल प्रदान नहीं करेगा. ऐसे में न सिर्फ आपके सुख में कमी आएगी, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थ महसूस करेंगे. खासकर, बदलते मौसम के दौरान आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आपको सीने में जलन, शरीर में अकड़न और इन्फेक्शन होने की संभावना रहेगी. इसके अलावा खर्चों में भी कमी देखने को मिलेगी.
धनु राशि के वार्षिक राशिफल के बारे में बारीकी से जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Video: शनि-बृहस्पति की कृपा से इस राशि वालों की सेहत में होगा सुधार, जल्द कुंवारों को भी मिल सकती है खुशखबरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









