Signature Astrology: धर्म विशेषज्ञ कुंडली का अध्ययन कर आसानी से किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अलावा सामुद्रिक शास्त्र से भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि चेहरे की बनावट, हाथ-पैर की उंगलियों, शरीर पर मौजूद तिल और बालों के जरिए किसी भी व्यक्ति के बारे में पता चल सकता है। इसके अलावा सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर करने के तरीके से भी किस्मत के कई राज खुलते हैं।
जो लोग सरल तरीके से हस्ताक्षर करते हैं, उनकी कुंडली में सूर्य ग्रह बलवान स्थिति में मौजूद होता है। इसके अलावा सूर्य कुंडली के तृतीया, छठे व 11वें भाव में बैठा होता है। ये लोग हस्ताक्षर में स्पष्ट तरीके से अपना नाम लिखना पसंद करते हैं। इन लोगों को समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है। इनकी नेतृत्व क्षमता अच्छी होती है। साथ ही ये ज्ञानी होते हैं। इसके अलावा इनके जीवन में सफल होने की संभावना भी ज्यादा होती है। यदि आप इन लोगों के स्वभाव के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: शादी-कारोबार और सेहत से जुड़ी हर समस्या होगी दूर, पंडित सुरेश पांडेय से जानें गायत्री मंत्र से जुड़े उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।