Sambhal Shahi Mosque Video Fact Check: पिछले साल संभल में भड़की हिंसा ने पूरे देश में चर्चा बटोरी थी। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें मस्जिद के अंदर तोड़फोड़ का दावा किया गया था। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते संभल दंगे का गढ़ बन गया। पुलिस पर पत्थर बरसाए गए, गोलियां चलीं और आगजनी जैसी घटनाएं संभल में आम हो गई। हालांकि अब इससे जुड़ा एक बड़ा सच सामने आया है।
24 नवंबर 2024 को पुलिस ने FIR दर्ज करके वीडियो जारी करने वाले शख्स की तलाश शुरू की। पुलिस की यह तलाश हरियाणा के नूह में जाकर खत्म हुई। यहां के एक गांव में रहने वाले मोमिन नामक शख्स ने फेक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया, जहां से यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। वीडियो में देखें पूरा मामला…