Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त मायानगरी मुंबई में नहीं हैं. जी हां, बीते दिन सलमान खान को प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो लोगों ने अंदाजा लगाया कि भाईजान विदेशन जाकर नए साल का वेलकम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है.
जी हां, सलमान खान इंडिया में ही हैं और वो अंबानी परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे. सलमान खान इस बार विदेश नहीं, बल्कि जामनगर में नया साल मना रहे हैं. सलमान खान के साथ उनका परिवार भी जामनगर में मौजूद है. इस बार सलमान अपने परिवार, दोस्तों और अंबानी फैमिली के साथ नए साल का वेलकम करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









