Nadaaniyan Premiere: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान की एंट्री फाइनली फिल्मों में हो गई है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ आज 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म में इब्राहिम के साथ लीड रोल में खुशी कपूर नजर आई हैं। स्ट्रीमिंग से पहले ‘नादानियां’ का प्रीमियर रखा गया। हालांकि बेटे की फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में सैफ अली खान और करीना कपूर नहीं शामिल हुए। यही नहीं इब्राहिम अली खान की मां अमृता सिंह भी नहीं पहुंची लेकिन उनकी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान जरूर उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंची।
ये बॉलीवुड स्टार्स हुए शामिल
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर शामिल हुए। इसके अलावा अर्जुन कपूर और सोनम कपूर भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे। खुशी कपूर की पूरी फैमिली उनके साथ इस मौके पर नजर आई लेकिन इब्राहिम के इतने बड़े दिन पर सैफ अली खान, करीना कपूर और अमृता सिंह नहीं पहुंच सके। हालांकि इब्राहिम की बुआ सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ भतीजे के खास दिन पर पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: Netflix से Jio Hotstar तक होगा एंटरटेनमेंट, OTT पर आ गईं ये 7 फिल्में-सीरीज