Israel-Iran Tension : इजराइल से तनाव से बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने मिडिल ईस्ट की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ईरान के साथ संबंध हमारी प्राथमिकता है। यह बेहतर चल रहा है। हम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र और घटनाओं के आकलन के लिए साथ काम कर रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन के थिंक टैंक चैथम हाउस के वरिष्ठ विश्लेषक अनिसेह बस्लिरी तबरीजी ने कहा कि यूक्रेन के बाद से दोनों देश एक दूसरे की जरूरतों और मुद्दों पर भरोसा करने लगे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ईरान की ओर से इसे फायदे का सौदा माना जा रहा है।