---विज्ञापन---

Video: Russia-Iran की यारी से Israel-America की बढ़ी टेंशन!

Iran launched Satellite successfully: ईरान का दावा है कि सैटेलाइट को कृषि, पर्यावरण निगरानी और दूरदराज के क्षेत्रों में संचार के लिए यूज किया जाएगा।

Author Edited By : Amit Kasana
| Updated: Nov 6, 2024 21:27
Share :

Iran launched Satellite successfully: ईरान के नए कदम से इजरायल और अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, ईरान ने रूस की मदद से उसके सोयुज रॉकेट से दो ईरानी सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं। इस लॉन्च ने जहां ग्लोबल लेवल पर रूस और ईरान के बीच बढ़ते अंतरिक्ष सहयोग का उजागर किया है। वहीं, पश्चिमी देशों ने दोनों देशों के बीच इस सहयोग पर चिंता जताते हुए इसे परमाणु मिसाइल तकनीक का संभावित दुरूपयोग होने की आशंका जताई है।

जानकारी दोनों ईरानी सैटेलाइटों को ईरान की निजी कंपनी ओमिद फजा ने डिजाइन किया है। ईरान ने सैटेलाइट लॉन्च के बाद मीडिया में कहा कि इमेजिंग और संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। इन सैटेलाइट को कृषि, पर्यावरण निगरानी और दूरदराज के क्षेत्रों में संचार के लिए किया जाएगा। बता दें इससे पहले 2022 में रूसी रॉकेट ने खय्याम नामक एक ईरानी पृथ्वी ओवरव्यू सैटेलाइट लॉन्च किया था।

---विज्ञापन---

First published on: Nov 06, 2024 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें