---विज्ञापन---

46 साल के मशहूर एक्टर की मौत से बीवी का बुरा हाल, बेसुध होकर पार्थिव शरीर को निहारते दिखीं स्टार की पत्नी

Actor Robo Shankar Funeral: मशहूर साउथ एक्टर रोबो शंकर के निधन के बाद उनकी पत्नी की हालत खराब नजर आ रही है. पति के पार्थिव शरीर को देखकर अब रोबो की पत्नी खुद को संभाल नहीं पा रहीं. रोते हुए उनके वीडियो सामने आ रहे हैं, जो किसी का भी दिल तोड़ देंगे.

Author By : News24 हिंदी | Updated: Sep 19, 2025 16:45
Share :
रोबो शंकर के निधन के बाद पत्नी की ऐसी हुई हालत. (Photo Credit- Social Media)

Actor Robo Shankar Funeral: मशहूर साउथ एक्टर की सेट पर बेहोश होने के बाद मौत हो गई है. 46 साल के एक्टर ने दम तोड़ दिया है और इससे पूरी साउथ इंडस्ट्री हिल गई है. एक्टर रोबो शंकर की बेवक्त मौत से उनकी पत्नी का बुरा हाल हो गया है. आज उनका फ्यूनरल रखा गया है. उससे पहले सभी चाहने वाले और साउथ सुपरस्टार्स एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान रोबो शंकर की पत्नी का वीडियो भी सामने आया है, जो बेसुध हालत में बस अपने पति के पार्थिव शरीर को निहारती हुई नजर आ रही हैं. फेमस कॉमेडियन की मौत के बाद सभी सदमे में हैं और इस खबर पर विश्वास कर पाना अभी भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसा ही हाल एक्टर की पत्नी का है, जो अब इस झटके को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.

बीती रात यानी कि 18 सितंबर को एक्टर रोबो शंकर ने हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली थी. एक्टर का पार्थिव शरीर चेन्नई में उनके घर पर रखा गया है. अब रोबो शंकर को बेजान देखकर पत्नी बेसुध हो गई हैं और रोती-तड़पती हुई दिखाई दे रही हैं. आंखों में आंसू लेकर वो अपने मृत पति को प्यार से निहारती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी तकलीफ और उनका दर्द इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि वो पति को ऐसे देख खुद से बातें कर रही हैं और खुद से सवाल भी कर रही हैं. उन्हें इस तरह तड़पता देखकर रोबो शंकर के फैंस और सभी कलाकारों का दिल टूट गया है.

---विज्ञापन---

First published on: Sep 19, 2025 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.