Rishabh Pant: टी-20 और वनडे के बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में भी जगह खतरे में है। पंत को क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट खूब रास आता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। पंत की मुश्किलें ध्रुव जुरैल लगातार बढ़ा रहे हैं। इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए ध्रुव ने इंग्लैंड-ए के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीन पारियों में वह पचास से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं।
हालांकि, पंत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। मगर पंत का बल्ला अगर इंग्लिश सरजमीं पर भी इसी तरह से खामोश रहा, तो टीम मैनेजमेंट ध्रुव को उनकी जगह उतारने के बारे में जरूर सोच सकती है। ध्रुव ने टेस्ट क्रिकेट में पहले भी अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाना है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।









