KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। केकेआर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी, तो आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी गई है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है।
An unforgettable experience! ✨
---विज्ञापन---Our #TATAIPL Official Partners were given exclusive Privé Access for the Captains Day Photoshoot! 🙌#PriveAccess pic.twitter.com/L2qd4s9aXO
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
---विज्ञापन---
केकेआर के पास बल्लेबाजी में सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, गुरबाज आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, टीम के पास कप्तान अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे के रूप में एक अनुभवी बल्लेबाज भी मौजूद है। वेंकटेश अय्यर के लिए टीम ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। गेंदबाजी में एनरिक नॉर्टजे केकेआर के लिए रफ्तार से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे, तो उनका साथ हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन देंगे। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी नरेन और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी।
आरसीबी ने भी इस सीजन संतुलित टीम चुनी है। टॉप ऑर्डर में टीम के पास विराट कोहली का अनुभव है, तो उनका साथ देने के लिए फिल सॉल्ट जैसे धाकड़ बल्लेबाज। रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल और क्रुणाल पांड्या मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूट सकते हैं। गेंदबाजी में टीम के पास भुवनेश्व कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल की पेस तिकड़ी मौजूद है।