Ratlam drunk teacher cuts student braid video: मध्यप्रदेश के रतलाम में हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां एक सरकारी स्कूल में नशेड़ी टीचर ने छात्रा की चोटी काट दी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, मामले के तूल पकड़ने पर जिला शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया।
छात्रों का आरोप है कि आरोपी टीचर को शराब पीने की लत थी। वह बच्चों को अकसर तंग करता था और विरोध करने पर उन्हें मारता-पिटता था। आरोप है कि टीचर आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों की शिकायत के अनुसार बच्ची रोती रही लेकिन शिक्षक का दिल नहीं पसीजा और उसकी चोटी काट दी।
ये भी पढ़ें: अब 6 महीने में होगा TB का इलाज, सरकार ने 4 नई दवाओं के इस्तेमाल को दी मंजूरी, पहले लगते थे 20 महीने