बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दामाद कुणाल कपूर फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं। एक वक्त था जब उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘डॉन 2’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘कोई जाने न’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन अपने बलबूते पर वह एक भी सोलो हिट नहीं दे सके। कुणाल अच्छे लुक्स और जबरदस्त पर्सनैलिटी होने के बावजूद ससुर अमिताभ बच्चन की तरह फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। उन्हें किसी भी फिल्म से वो सफलता हासिल नहीं हो सकी जिसे वह पाना चाहते थे। इसके बावजूद वह कथित तौर पर 110 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और वाइफ नैना बच्चन के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं।
अजिताभ बच्चन की बेटी से की शादी
कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से शादी रचाई है, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 8 साल बाद दोनों ने एक बेटे का वेलकम किया था। बता दें कि फिल्मों से कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं होने के बाद कुणाल ने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म कैटो के मालिक हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2012 में पार्टनरशिप में की थी। करीब 4 साल बाद अब कुणाल सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: क्या Divyanka Tripathi पति विवेक से हो रहीं अलग? डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोले एक्टर?