Rajasthan DGP Rajeev Sharma: न्यूज 24 की कंसल्टिंग एडिटर डॉ मीना शर्मा से बातचीत में राजस्थान के डीजीपी राजीव कुमार शर्मा से लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों से कैसे निपटेगी राजस्थान पुलिस? के सवाल पर डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जो भी कोई अपराधी होता है. उसकी अपनी एक ट्रेजेक्ट्री रहती है. समय के साथ-साथ कई लोग छोटे अपराधी से बड़े अपराधी के रूप में बदल जाते है. ऐसे में वो कैसे छोटे से बड़े अपराधी बने यह विषय हमारे लिए जरूरी नहीं है. हमारे लिए यह जरूरी है कि हम उसका किस तरह से कंट्रोल करें और किस तरह से उनके विरूध हम कार्रवाई करें. हमारा ज्यादा ध्यान इसी बात पर रहता है कि कैसे हम उनकी गतिविधियों को रोक सकें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकें.
बहुत जल्द अमीर बनने की प्रवृत्ति ले जाती है अपराध की तरफ
बात चीत के दौरान जब डीजीपी राजीव शर्मा से पूछा गया कि वह क्या वजह मानते है कि इस तरह के अपराध की तरफ नोजवान इस कदर बढ़ रहे हैं? इस सवाल पर डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत जल्द अमीर बनने की जो प्रवृत्ति लोगों के दिमाग में आती है. खासतौर से ऐसे युवा जो सोचते है कि कम मेहनत किए बिना, इंतजार किए बिना, वो सब कुछ हासिल किया जाए. यह गलत भाव जो मन में पैदा होता है यही कारण है और कुछ लोगों की गलत संगत में आने से भी होता है. मगर उस समय यह लोग भूल जाते है कि यह एक क्षणिक लाभ तो है, मगर इसका अंत क्या है. पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो.
यह भी पढ़ें- VIDEO: नए कानूनों और राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर क्या बोले DGP राजीव कुमार शर्मा?









