Rajasthan Board 12th Result 2024 Topper Prachi Soni: राजस्थान बोर्ड ने बीते दिन 12वीं के नतीजे घोषित किए। कोरोना काल के बाद दूसरी बार बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट साथ में निकाला, जिसमें राजस्थान की प्राची सोनी ने टॉप किया है। वैसे तो राजस्थान बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता है। मगर पूरे राज्य में सबसे ज्यादा नंबर प्राची सोनी के ही आए हैं। प्राची सोनी ने 500/500 अंक प्राप्त किए हैं।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड से इस साल 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। इसमें साइंस स्ट्रीम से 97.73, कॉमर्स से 98.55 और आर्ट्स से 96.88 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड ने 26 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच में 12वीं की परीक्षा करवाई थी। हालांकि राजस्थान बोर्ड ने अभी तक 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड इसी हफ्ते में 10वीं के नतीजे भी घोषित कर सकता है।