Kumbh Rashifal 2025: राहु को एक पापी ग्रह माना जाता है, जिसका शुभ प्रभाव बहुत ही कम राशियों पर पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय कठोर वाणी, जुआ, यात्रा, चोरी, त्वचा के रोग, माया और भ्रम के दाता राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं, जहां पर वह आने वाले कई महीनों तक रहेंगे. ऐसे में जिन लोगों के ऊपर राहु गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, उन्हें परेशानियों का सामना करना ही पड़ेगा. हालांकि, कुंभ राशिवालों के लिए भी राहु गोचर शुभ नहीं है. ऐसे में इन्हें सावधान रहना होगा. मुख्यतौर पर सितंबर 2025 में कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतनी होगी.
सितंबर माह में कुंभ राशि के जातक अपने सहकर्मियों से बुरा व्यवहार न करें. जोखिमभरे निवेश सोच-समझकर और किसी से सलाह लेकर करें. इसके अलावा बिना बजट बनाए कोई बड़ा खर्चा न करें. जिन लोगों की शादी हो चुकी है, वो अपनी वाणी पर संयम रखें और जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. यदि आप जानना चाहते हैं कि और किन-किन चीजों को लेकर कुंभ राशिवालों को 30 सितंबर 2025 तक सावधान रहना होगा तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Video: 1 अक्टूबर तक कम नहीं होगी इस राशिवालों की टेंशन, पड़ रहा है ग्रहों का अशुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.