---विज्ञापन---

Private Jet भारत में किन-किन लोगों के पास? कितने करोड़ होती है एक की कीमत

Private Jet Cost And Owners In India: प्राइवेट जेट लेना कोई आम बात नहीं है। आजकल दुनियाभर में लोग फ्लाइट का इस्तेमाल कर घूमने और अपने जरूरी कामों के लिए जाते रहते हैं। ऐसे में बिजनेस कर रहे कई लोग खुद का ही प्राइवेट जेट खरीद लेते हैं। जानिए कितनी होती है एक प्राइवेट जेट की कीमत और भारत में कौन-कौन हैं इसके मालिक?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 19, 2024 22:41
Share :
Private Jet Cost And Owners In India:

Private Jet Cost And Owners In India: आज के टाइम में तकनीत इतनी एडवांस हो गई है कि एक जगह से दूसरी जगह जाने में लोगों को ज्यादा टाइम नहीं लगता। फ्लाइट में बैठकर कोई भी व्यक्ति कितना लंबा सफर भी तय कर सकता है। आए दिन किसी-न-किसी कामों से बिजनेस करने वाले लोगों को देश से बाहर यात्रा करने के लिए विदेश जाना पड़ता है, जिसके लिए अब कई ऐसे लोगों ने प्राइवेट जेट से यात्रा करना शुरू कर दिया है। वहीं, कई अरबपति एक्टर्स कमर्शियल फ्लाइट की बजाय अपने प्राइवेट जेट से सफर करना पसंद करते हैं। यहां जानें, भारत में किन-किन मशहर हस्तियों के पास प्राइवेट जेट्स हैं और एक प्राइवेट जेट की कितनी कीमत होती है?

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 19, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें