Hanuman Mantra: जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए और दुखों-कष्टों को दूर करने के लिए आपको हनुमान जी के खास मंत्र का जाप करना चाहिए. आप “ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा” इस मंत्र का जाप करें. आप हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करते हैं तो इससे आपको लाभ मिलेगा. हनुमान जी का यह मंत्र किसी चमत्कार से कम नहीं है. आप हनुमान जी की पूजा करें और इस मंत्र का जाप करें. मंगलवार के दिन इन मंत्र का जाप करना खास फायदेमंद होता है.
इसके अलावा आप कोई किसी बड़े दुश्मन से परेशान है और आपका दुश्मन बहुत पावरफुल और पैसे वाला है तो आप उस उपाय को उससे छुटकारा पा सकते हैं. आपको काशी बनारस जाकर वहां 5 वैदिक ब्राह्मण से हनुमान लांगूल स्तोत्र का पाठ कराएं. आप इसका 5 दिनों में 1100 बार पाठ कराएं. इसे हर कोई नहीं पढ़ सकता है. सभी पंडित नहीं पढ़ सकते हैं. यह सिर्फ वही पढ़ सकता है जिसने वेद पढ़ा हो. इस उपाय को कराने से कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Ear Piercing Benefits: कान छिदवाने को लेकर क्या है परंपरा? जानें इससे मिलने वाले धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









