PM Modi Bill Gates Interaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates के बीच कई मुद्दों पर इंट्रेक्शन हुई। खासकर AI टेक्नोलॉजी और UPI सुविधाओं पर दोनों में अच्छी खासी डिस्कशन हुई। दोनों ने ड्रोन दीदी पर चर्चा हुई, वहीं जी-20 समिट के लिए बिल गेट्स ने भारत की तारीफ भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स को नमो ऐप के बारे में भी बताया। दोनों ने इस ऐप से एक सेल्फी भी क्लिक की। आइए सुनते हैं कि 45 मिनट की बातचीत के दौरान बिल गेस्ट ने जी-20 समिट पर क्या कहा और दोनों के बीच डिजिटल रिवॉल्यूशन पर क्या बातचीत हुई?
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---