IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन में खेला गया था. हालांकि तेज बारिश और तूफान की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया और इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली.
मैच के दौरान काफी तेज बिजली कड़की थी. इसलिए मैच को तुरंत रोक दिया गया और सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में भेज दिया गया था. इसके अलावा बिजली गिरने के खतरे के देखते हुए स्टेडियम के निचले वाले स्टैंड को भी खाली करवा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम
बता दें कि क्वींसलैंड में इस साल बिजली गिरने के लाखों मामले सामने आ चुके हैं. लगभग एक महीने पहले यहां एक प्रैक्टिस कर रहे फुटबॉल प्लेयर की भी बिजली गिरने से मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोगों को इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. इसलिए भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को तुरंत रोक दिया गया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई









