United Nations: भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान की पोल खोलने वाली डिप्लोमेट Petal Gehlot का वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने आंतक पर पाकिस्तान को बेनाकाब कर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई भी गलत हरकत की गई, तो भारत द्वारा उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. आइए बतातें हैं कि Petal Gehlot आखिर हैं कौन?
गाना गाने और गिटार बजाने का शोक
Petal Gehlot को गाना गाने और गिटार बजाने का बेहद शोक है. वह इससे संबंधित वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करतीं है. उनके कई वीडियो काफी वायरल हैं. जिनमें वे गाना गाते और गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहीं हैं. Petal Gehlot भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं. हाल में वह UN में भारत के स्थाई मिशन में First Secretary हैं. Petal Gehlot ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज पॉलिटिकल साइंस में स्नातक किया और लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री ली है. उन्होंने 2014 में UPSC CSE में 96वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद 2015 में उन्होंने भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन की थी. यूरोप-वेस्ट डिविजन, पैरिस और सेन फ्रांसिस्को में उनकी पोस्टिंग रही हैं.