---विज्ञापन---

U19 WC: टीम इंडिया की हार में छुपा है पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का टिकट, समझ लीजिए सभी समीकरण

Pakistan U19 WC Scenario: अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार होगी. तीन मैचों में 2 जीत के साथ पाकिस्तान अभी टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है.

Author Written By: Shubham Mishra | Updated: Jan 28, 2026 22:52
Share :
INDU19 vs PAKU19

Pakistan U19 World Cup Scenario: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में एक फरवरी को महामुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत टीम इंडिया के साथ होनी है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि आयुष म्हात्रे की युवा सेना को बुरी तरह से रौंदने पर ही पड़ोसी मुल्क अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर पाएगी. वहीं, भारतीय टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही, तो वह पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त कर देगी. आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा.

ये भी पढ़ें: T20 WC 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए आई राहत भरी खबर, स्टार खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करने उतरती है और टीम स्कोर बोर्ड पर 300 रन लगाती है, तो उन्हें भारत को 96 या उससे ज्यादा रनों से टीम इंडिया को हराना होगा. वहीं, 250 रन बनाने पर पाकिस्तान को कम से कम 118 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, अगर पाकिस्तान 200 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाती है, तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 28, 2026 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.