---विज्ञापन---

अबरार अहमद के तूफान में उड़ी अफ्रीकी टीम, धमाकेदार जीत के साथ पाकिस्तान ने किया ODI सीरीज अपने नाम

Pakistan vs South Africa: पाकिसतान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती. तीसरे वनडे में स्पिनर अबरार अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी.

Written By : News24 हिंदी | Published By : Sanjeet | Updated: Nov 8, 2025 21:27
Share :
Pakistan vs South Africa

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने टी20 के बाद अब वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. शनिवार को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 143 रन पर ऑलआउट हो गई. लुहान ड्रे प्रिटोरियस (39) और क्विंटन डी कॉक (53) ने मिलकर 72 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद पूरी टीम जैसे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. बाकी 9 विकेट सिर्फ 71 रन पर गिर गए. साउथ अफ्रीका की टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गई, जिसमें 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

पाकिस्तान के लिए स्पिनर अबरार अहमद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. अबरार ने 10 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज और कप्तान शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. हालांकि, पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष को बंगाल सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब संभालेंगी ये अहम जिम्मेदारी

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sanjeet

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Nov 08, 2025 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.