जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पर्यटक उद्योग पर गहरा असर पड़ा है। आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी, जिसमें 28 की मौत हो चुकी है। इस हमले से पर्यटक काफी डरे सहमे हुए हैं। ऐसे में छुट्टी बिताने और घूमना का प्लान बना चुके लोग अब बुकिंग टिकट कैंसिल करा रहे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी कश्मीर घाटी जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या है वजह?
सूत्रों के अनुसार, ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर और लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी अपने परिवार के साथ कश्मीर घाटी घूमने के लिए जा सकते हैं। इससे पर्यटकों में जो डर है, उसे सामान्य बनाने की कोशिश की जा सकती है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग 6 महीने के बाद का भी बुकिंग टिकट कैंसिल करा रहे हैं, जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने साल 2010 में सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक से सम्मानित किया था, जबकि इंडियन आर्मी ने साल 2011 में एसएस धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी।