---विज्ञापन---

‘कॉल लेटर आने के बाद संपर्क करें, नौकरी तो…’ Om Prakash Rajbhar का Video वायरल

Om Prakash Rajbhar Job Viral Video: यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे नौकरी दिलाने की बात कह रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है यह अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 27, 2024 14:10
Share :
ओपी राजभर

Om Prakash Rajbhar Job Viral Video: नीट पेपर लीक को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इस बीच नीट परीक्षा में पास कराने को लेकर ओपी राजभर के MLA बेदीराम का वीडियो वायरल हो रहा है। वे उसमें नीट परीक्षा में पास कराने की बात करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनकी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि वे किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। किसी विभाग में नौकरी चाहिए…किसी विभाग में आपके भाई को, आपके परिवार के किसी सदस्य को, आपकी पत्नी को, आपकी बहिन को नौकरी चाहिए…तो दिला देंगे। फाॅर्म भरने के बाद वो क्या कहते हैं उसे काॅल लेटर हां या एडमिट कार्ड जो भी हो वो आए जाए तो भेज दीजिए या बता दीजिए, नौकरी दिला देंगे। वो जो मंच पर बैठे हैं वो किसी से कम नहीं है कई लोगों को उन्होंने सेट करवाया है।

इसके बाद राजभर आगे कहते हैं कि पढ़ाई-लिखाई अपने बच्चों को कराना शुरू कराइये और नौकरी देने वाले और दिलाने सब यही बैठे हैं। बेदी राम जी नौकरी दिलाने को तैयार है आप लेने की तैयारी करो। सही बता रहा हूं। कोई एसपी, कोई दरोगा, कोई सिपाही ऐसा कोई नहीं है जिसको इन्होंने नौकरी नहीं दिलवाई हो। जब भी पीली टोपी वाले को देखते हैं तो सब सलाम करते हैं। सबको पता है जो भी राजभर जी से मिला है। देखें पूरा वीडियो…

First published on: Jun 27, 2024 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें